छग श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष का चांदनी बिहारपुर में हुआ दौरा...


 
दौरे में आए श्री अहमद ने मजदूरों के हीत में बताए कई महत्वपूर्ण जानकारियां
 सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर में एक दिवसीय दौरे पर आए छग श्रम कल्याण मंडल (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त)के अध्यक्ष श्री सफी अहमद* का दौरा कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में उन्होंने अपने संबोधन में  कई महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों के बीच में दी तथा लोगों को श्रम मजदूर पंजीयन करवाने को कहा तथा असंगठित मजदूर के बारे में भी जानकारी दी कि मजदूर एक फावड़ा चलाने वाला मजदूर होता है तो वहीं एक असंगठित मजदूर होता है जो छोटा व्यापार जैसे पान ठेला लगाकर चाट फूल्की बेचने वाले सभी असंगठित मजदूर में आते हैं उन ऐसे सभी लोगों को असंगठित मजदूर में श्रम मजदूर पंजीयन करवाना चाहिए तथा उसका लाभ लेना चाहिए। श्री अहमद ने कहा कि हम पुरा प्रयास करेंगे कि इस क्षेत्र में एक शिविर आयोजित हो ताकि शिविर में छोटे बड़े सभी प्रकार के मजदूरों का श्रम मजदूर पंजीयन हो ताकि सभी लोग इसका सीधा लाभ मजदूरों को अधिक से अधिक मिले । इस मौके में उनके साथ आए रमेश दनौजिया, संजय यादव, दानि पाण्डेय, तथा चांदनी क्षेत्र के गोरखनाथ पाठक,मंदेश गुर्जर,जगनाथ प्रसाद सोनी,रमेश गुप्ता,बेचूराम बैस ,भैयालाल गुप्ता, लालू जायसवाल, धर्मजीत सिंह, तुलसीराम जायसवाल गोपीचंद जायसवाल, लालचंद गुप्ता, प्रताप सिंह,धर्मदास बैस,बसपती सिंह, बबलू जायसवाल, रामप्रताप बैस,शिशुपाल जायसवाल, रामलक्षन वैस,गजानंद जायसवाल, शैलेश जायसवाल आनंद जायसवाल आकाश वैस मन्नू अग्रवाल, जयबाबू जायसवाल, अभिषेक पाठक,शोभन सिंह, कौशलेंद्र शर्मा,रामबेचन सिंह, राजेश जायसवाल, सदानंद यादव राजकुमार यादव, रामनरेश साकेत, ब्रम्हदेव जायसवाल,दिनेश साकेत,बंसमन गुर्जर, रामाधार साकेत कालिका जायसवाल,रामसुभग साकेत श्यामसुंदर गिरी,सतानंद जायसवाल,संजय जायसवाल रामधनी सिंह, अनुज प्रताप सिंह तथा जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन लालू जायसवाल के द्वारा एवं आभार प्रकट तथा कार्यक्रम समाप्त की घोषणा जगन्नाथ प्रसाद सोनी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले चांदनी थाना प्रभारी जे एस कंवर एवं उनके  स्टाफ तथा मिडिया के साथी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments