स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत सामूहिक स्वच्छता श्रमदान किया गया....




स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत सामूहिक स्वच्छता श्रमदान
बिहारपुर- सूरजपुर जिला कलेक्टर सर एवं जिला पंचायत सीईओ मैडम के निर्देशानुसार एवं जनपद सीईओ सर के मार्गदर्शन में   जनपद पंचायत ओडगी के ग्राम पंचायत थाड़पाथर रेडीपहरी बाजार परिसर मे अंतर्गत  स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम* के तहत स्वच्छता अभियान , सामुहिक श्रम दान एवं एक पेड़ माँ*  के नाम के तहत पौधरोपण  किया गया, जिसका मुख्य विषय था *"स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता।"
इस श्रमदान में उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन क्लस्टर कोर्डिनेटर, जनपद सदस्य , ग्राम पंचायत सरपंच,सचिव  एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाना एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए दुकानों में जाकर ड्रस्टबीन रखने के लिए प्रेरित किया गया।

Post a Comment

0 Comments