ग्राम पंचायत नवगई में नवनिर्वाचित पंच सरपंच का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ।
बिहारपुर - सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के ग्राम पंचायत नवगई में विगत दिन सोमवार को सभी नवनिर्वाचित पंच सरपंच ने ईश्वर को साक्षी मानते हुए शपथ ग्रहण किया और सभी एकजुटता के साथ काम करने का निर्णय लिया इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष रामपाल जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया और सभी पंच सरपंच को मिलकर गांव के विकास में सहभागी बनने का आग्रह किया और केंद्र सरकार राज्य सरकार के योजनाओं को जन-जन पहुंचने का आग्रह किया ताकि गांव का विकास हो सके शपथग्रहण में सरपंच श्रीमती फूल कुंवर सिंह सहित 20 पंच राजमती पणडो, भीमलाल पण्डो,गृत कुमारी जायसवाल,अहिल्या जायसवाल हरेराम जयसवाल, श्रीमती पूजा साकेत,भृगमनिया जायसवाल, हरदेव सिंह, रामसागर जायसवाल, रामगुलाब साकेत, यशोदा जायसवाल,आनंद जायसवाल,नैनदास विश्वकर्मा, श्यामपति श्याम, अमरजीत सिंह, पार्वती सिंह, संतीकुवंर पण्डो, लालसाय पण्डो, रीता कुमारी सिंह, कार्यक्रम का संचालन तुलेश्वर जायसवाल एवं आभार मुकेश कुमार साकेत द्वारा किया गया इस दौरान बीपी जायसवाल,पूर्व सरपंच जयलाल पण्डो, रामफल नाई, कमलेश जायसवाल,दिनानाथ जायसवाल, भीभीषण जायसवाल, इंद्रवाली जायसवाल,सुभाषचंद्र जायसवाल, रामकुमार नाई, सहायक सचिव चन्द्रभान सिंह,शिक्षक रामजग बैस आदि भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
0 Comments