ग्राम पंचायत बेगारीडाड़ में निर्विरोध सुनैना जायसवाल बनी उप सरपंच...
बिहारपुर - सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेगारीडाड़ में 8 मार्च को उप सरपंच का चुनाव हुआ जिसमें श्रीमती सुनैना जायसवाल को निर्विरोध चुना गया वहीं सरपंच चुनाव में शिवप्रसाद सिंह को प्रचंड बहुमत मिला था और विजय हासिल हुआ था यह सब संभव होना मुश्किल था लेकिन भाजपा जिला मंत्री व वर्तमान सरपंच शिवप्रसाद सिंह के सफल नेतृत्व के कारण ही उप सरपंच निर्विरोध और सरपंच प्रचंड मतों से विजय प्राप्त हुआ और शिवप्रसाद सिंह के सूझ बूझ कुशल कार्यक्षमता के वजह से ग्राम पंचायत बेगारीडाड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा का डंका बजा और सभी पंच एक मत होकर निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुआ इस दौरान दस वार्डों के पंच सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
0 Comments