ग्राम पंचायत नवगई में निर्विरोध हरदेव सिंह बने उप सरपंच...
बिहारपुर - सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नवगई में 8 मार्च को उप सरपंच का चुनाव हुआ जिसमें हरदेव सिंह को निर्विरोध चुना गया जबकि ग्राम पंचायत नवगई में 20 वार्ड है और बड़ा पंचायत है और सरपंच चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था जिसमें श्रीमती फुल कुवंर सिंह विजय हुई और यह सब संभव होना मुश्किल था लेकिन भाजपा मण्डल बिहारपुर के पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामपाल जायसवाल के सफल नेतृत्व के कारण ही उप सरपंच निर्विरोध और सरपंच प्रचंड मतों से विजय हुआ वहीं उप सरपंच चुनाव में गांव में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था कि आखिर किस पक्ष का उप सरपंच बनेगा ग्रामीणों के अंक गणित में विपक्ष के पाले में ज्यादा पंच होने का अनुमान लगा रहे थे लेकिन वरिष्ठ नागरिक, भाजपा के जबरदस्त नेतृत्व कर्ताधर्ता एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामपाल जायसवाल के सूझ बूझ कुशल कार्यक्षमता के वजह से ग्राम पंचायत नवगई में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा का डंका बजा और सभी पंच एक मत होकर निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुआ इस दौरान सरपंच श्रीमती फुलकुवंर सिंह,भाजयुमों जिला सह प्रभारी मुकेश कुमार साकेत,किशून प्रसाद जायसवाल,टी.पी.जायसवाल,रवि साकेत,रामसागर जायसवाल,लक्ष्मण जायसवाल,हरेराम जायसवाल, आनन्द जायसवाल,सूरज प्रसाद,महेश जायसवाल, इन्द्रबली जायसवाल, एवं बीसों वार्डों के पंच सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
0 Comments