सात बार लगातार शिवप्रसाद सिंह सरपंच चुनाव जीते...
बिहारपुर-सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेगारीडाड़ में शिवप्रसाद सिंह सातवीं बार सरपंच चुनाव जीते पंचायत चुनाव 2025 में भारी बहुमत से विजय होने के बाद भाजपा जिला मंत्री एवं नवनिर्वाचित सरपंच शिवप्रसाद सिंह ने दिनांक 03/03/ 2025 को 10 पंचों के साथ शपथ ग्रहण किया गया जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थिति में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ ज्ञात हो कि पहली बार शिवप्रसाद सिंह 1994 में सरपंच बने तब से लगातार सरपंच पद पर जीत हासिल करते आ रहे हैं स्वयं चार बार एवं अपने परिवार से तीन बार चुनाव जीत हासिल कर सातवीं बार जीत हासिल किया जो कि पूरे बिहारपुर क्षेत्र में इतने लंबे समय पर सरपंच पद पर रहने वाले सरपंचों में से पहला ऐसा सरपंच बने जो 7 बार चुनाव जीते इस चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 126 वोटों के अंतर से चुनाव जीते हैं शपथ ग्रहण करने के बाद शिवप्रसाद सिंह ने अपने पहले उद्बोधन में ग्रामीण जनता एवं पंचों के आस्वस्त किया कि हम सब मिलकर ग्राम पंचायत के विकास में अपना महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे और पूरे चांदनी बिहारपुर में ग्राम पंचायत बेगारीडाड़ को पहले नंबर पर लाकर खड़ा करेंगे केंद्र सरकार और राज्य सरकार के जन कल्याणकारी
योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएंगे एवं साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाकर ग्राम पंचायत में एक स्वच्छ ग्राम पंचायत बनाएंगे पर्यावरण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया उन्होंने लोगों से पौधारोपण एवं सुरक्षा करने के लिए आग्रह किया साथ ही बताया गया कि वृक्ष रहने से सूध वातावरण में ग्राम पंचायत का विकास होगा और सभी टोला में जन सुविधा के लिए पुलिया सी सी रोड,कुआं,डाबरी स्टाम डेम, हैंड पंप, एवं तालाब का निर्माण हो इसके इस लिए सभी से आग्रह किया गया कि सब साथ मिलकर एकजुटता के साथ शिक्षा,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति सभी पांच अपना 5 वर्ष का कार्यकाल में अपने जवाब दही को पूर्व से निर्वाहन करेंगे शपथ के दौरान सरपंच शिवप्रसाद सिंह, पंच श्रीमती सुनैना जायसवाल, श्रीमती रजमनिया, बजरंगी सिंह, श्रीमती मंजू विश्वकर्मा, भगेलू सिंह,पार्वती सिंह, मानकुंवर सिंह, रामरति सिंह,देव कुमार सिंह,मन्नू सिंह एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
0 Comments