भाजयुमो मंडल लटोरी का कार्यसमिति बैठक संपन्न हुआ...

लटोरी-बैठक की शुरुवात भारत माता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलन कर की गई। अतिथियों के स्वागत पश्चात बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई जिसने प्रदेश प्रभारी आलोक श्रोती ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से युवाओं को ठगने का काम भूपेश बघेल काग्रेस की सरकार ने की है चाहे वह बेरोजगारी भत्ता हो या युवाओं को नौकरी का सवाल हो हर मुद्दे पर कांग्रेस की सरकार ने ठगने का काम किया हे को जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती जी ने कहा की युवा शक्ति ही भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है युवाओं को छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार ने केवल छल्लने का काम किया है इस गंभीर विषय को लेकर आगामी 27 अप्रैल को रोजगार कार्यालय का घेराव करना है इस विषय पर विस्तृत से युवाओं को उन्होंने संबोधन किया भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुरेश सोनीजी ने कहा की युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के दम पर विधानसभा में सरकार बनाएंगे भाजयुमो जिला पदाधिकारी दीपेंद्र दुबे जी ने कहा हे की कॉन्ग्रेस की सरकार युवाओं के साथ समस्त प्रदेश वासियों को ठगने का काम किया है इस दौरान जनपद पंचायत के सदस्य किरण केराम के द्वारा कहा गया की युवाओं के साथ साथ महिलाओं को भी ठगने का काम भूपेश बघेल के द्वारा किया गया है चाहे चुनाओ से पहले उनके द्वारा वादा किया गया था की महिलाओं का लोन माफ कर देंगे पर आज तक उनका ये वादा धरातल पर लागू नहीं किया गया  इस दौरान भाजयुमो प्रदेश मंत्री आलोक श्रोती भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती भाजयुमो अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी जनपद पंचायत सदस्य किरण सिंह केराम भारतीय जिला पदाधिकारी दीपेन्द्र दुबे  धन कुमार पैकरा संजय राजवाड़े राय सिंह   उपाध्यक्ष  हरीनंदन राजवाड़े सुरजीत कुमार उमाशंकर जीतू मानिकपुरी सुरजन यादव मनीष यादव अकाश मानिकपुरी अभय जायसवाल शिशुपाल शिव कुमार माही दास संजय सोनपकार माणिकचंद सुखदेव खिरोधन समर्थन प्रेम कुमार पीतांबर ललित सिंह पंकज दुबे कृष्णा राजवाड़े खेमलाल अजीत कुमार बृज पैकरा राहुल मिंज सुरज सूर्यवंशी भोले पैकरा देवी प्रसाद ओमकुमार दिल कुमार जय रवि और भाजयुमो की पदाधिकारी उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments