बदहाल शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने राजेश ने कलेक्टर से किया मांग

बदहाल शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने राजेश ने कलेक्टर से किया मांग
कोरबा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी व भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर रंजना में जिला कलेक्टर कोरबा से सभी विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था की मांग किया है। ज्ञात हो कि कोरबा जिला के  सभी शासकीय विद्यालयों की प्राथमिक/मिडिल/हाई/हायर स्कूलों में शिक्षकों की कमी है उसे पूरा करने निवेदन किया है श्री यादव ने कहा  जन्हा विद्यालय है वन्हा स्कूल नहीं, जहां स्कूल है वहां शिक्षक नहीं,जहां विद्यार्थियों की संख्या कम है वहां शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। ऐसे हालातो में विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवता में कमी आ रही है। कई विद्यालय ऐसा है जहां शिक्षक का पुत्र विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं,कहीं शिक्षक की पत्नी स्कूलों में पढ़ाई करवा रहे हैं। कुछ स्कूलों में शिक्षक के द्वारा वेतन देकर पढ़ाई करवाया जा रहा है  यह बहुत ही दुख का विषय है। भाजपा नेता यादव ने कहा कि जिस जगह उनका नियुक्ति किया गया है वहां उनका पद स्थापना किया जाए तथा जिस विद्यालय में शिक्षक नहीं है वहां पर्याप्त मात्रा में शिक्षकों की व्यवस्था की जाए श्री यादव ने इस आशा की लिखित जानकारी जिला कलेक्टर कोरबा को दिया है जिन्होंने आश्वासन दिया है की सीख रही बदहाल शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सिर्फ औपचारिकता ही पूरा किया जा रहा है शिक्षा की गुणवत्ता पर उनका कोई लेना देना नहीं है। अपने कृपा पात्र को ही उपकृत कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments