हाथियों के हमले से ग्रामीण की हुई मौत...

हाथियों के हमले से ग्रामीण की हुई मौत...
बिहारपुर-सूरजपुर जिले के बिहारपुर क्षेत्र में हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है, बीते दिन 7 हाथियों के दल ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया, घटना की जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर मृतक का शव का पंचनामा तैयार कर PM के लिए भेज दिया है। शनिवार के दिन मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का मलगो गांव के रहने वाला मायाराम नाई 55 वर्ष मोहरसोप आया था और जंगल के रास्ते अपने घर को निकला था। दलदली के जंगल पर पहुंचते ही 7 हाथियों के दल से सामना हो गया, जहाँ हाथियों ने बेरहमी से कुचलकर कर मौत की नींद सुला दिया है। घटना के बाद हाथियों की मौजूदगी रहने पर देर शाम तक वन अमला दूरी बनाए रखा था। आज वन विभाग दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमास्टम के भेज दिया है। गौरतलब है कि बिहारपुर क्षेत्र व उद्यान एरिया में दो दलों में 25 हाथियों के साथ 2 नन्हे शावक की मौजूदगी है जो मोहरसोप के जंगल, रसौकी, बसनारा व छतरंग के जंगल सहित उद्यान क्षेत्र में विचरण कर रहे है। वहीं पीड़ित परिवार को बिहारपुर रेंजर मेवालाल पटेल द्वारा तत्काल 25 हजार रुपए का सहायता राशि दिया गया।

Post a Comment

0 Comments