प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रहें रोड में मुरम के जगह डाल दी जा रही लाल मिट्टी प्रशासन मौन...


गुस्साए ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सूरजपुर- जिले के ओड़गी बिहारपुर में भारत की सबसे लम्बी प्रधानमंत्री सड़क का कीर्तिमान स्थापित करने वाले ओड़गी से नावाटोला प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य चल रहा है जो कार्य समाप्त की ओर चल रहा है जो इन दिनों जोरों शोरों से सड़क किनारे मुरम डालने का कार्य चल रहा है जिसमें काफी लिपा पोती व अनियमितताएं बरती जा  रही है एवं  पुरे सड़क में  मिट्टी डाली जा रही है मुरम का नामोनिशान नहीं है।  इन दिनों प्रधानमंत्री सड़क का कार्य पट्टी बनाने का कार्य प्रगति पर है जो बने सड़क किनारे मुरम डालना उस जगह पर लाल मिट्टी डाल दी जा रही जो किसके मार्गदर्शन में हो रहा है जो समझ से परे है ।जब मुरम  के लिए दाम दिया जा रहा है तो सड़क में मुरम डाला जाए  । यह कैसा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क बन रहा है जो एक तरफ से बन रहा है तो वहीं दूसरी ओर उखड़ते जा रहा है ऐसा घटिया सामग्री लगाई जा रही है या तो फिर संबंधित अधिकारीयों का ध्यान आकर्षित नहीं है कुछ ना कुछ तो कारण है जो स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।पुरी तरिके से अनियमितताएं है जो पुरी तरिके से भ्रष्ट  है। वहीं इस सड़क पर बिहारपुर चौक में ठेला गुमती लगाकर पुरी तरह से कब्जा कर रखें हैं जो मुरम डालने का कार्य बाधित है। वन विभाग की मिट्टी को खोद कर बगल में डाल दी जा रही है जिसमें फारेस्ट विभाग भी  ध्यान नहीं दे रहा है वन विभाग चुपचाप मौन धारण किया हुआ है ।जो  सड़क किनारे डाले जा रहे मिट्टी  देख गुस्साएं ग्रामीणों एवं बिहारपुर क्षेत्र वासियों ने  तहसीलदार को ज्ञापन पत्र दिया है ज्ञापन पत्र में संबंधित अधिकारीयों से डाली गई मिट्टी को उठवाते हुए अच्छी मुरम डालने का मांग किया गया है तथा सड़क पर किये गये अवैध कब्जा को हटवाने का आग्रह किया है निर्माण कार्य सड़क में सुधार नहीं किया गया तो चक्काजाम व हड़ताल किया जावेगा। 

Post a Comment

0 Comments