रपटा निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल रपटा निर्माण में किया जा रहा घटिया सामग्री का उपयोग...

रपटा निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल
रपटा निर्माण में किया जा रहा घटिया सामग्री का उपयोग
सूरजपुर जिले के ओडगी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत खोहीर के बैजनपाठ पहुंच मार्ग के बीच बनाई जा रही रपटा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मौके पर काम करने वाला  गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के विट गार्ड मनमाने तरीके से घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और लोगों ने उद्यान के उच्च अधिकारी  से जांच कराकर घटिया निर्माण को रोककर सही निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की है।

ग्रामीण बोले-गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान रिहंद पार्क पर क्षेत्र के द्वारा  सरकारी राशि का किया जा रहा दुरुपयोग
यहां पर सड़क के बीच में रपटा पुल के निर्माण के  काम किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में उद्यान कर्मी द्वारा मानक को दरकिनार कर घटिया किस्म की थर्ड क्वालिटी की गिट्‌टी, सीमेंट और बालू की जगह मिट्टी युक्त डस्ट का प्रयोग व सीमेंट 7/1सात तगाड़ी बालू तो एक तगाड़ी सीमेंट का मसाला बनाया जा रहा है बेहद कम मात्रा में डाल कर किया जा रहा है। खुलेआम धड़ल्ले से घटिया निर्माण कराकर लीपापोती कर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामग्री से बनायी जा रही रपटा पुलिया कभी भी टूट सकती है। डिप्टी रेंजर सूर्यभान सिंह जी से बात हुई मिट्टी जैसे बालू काम मात्रा में सीमेंट बड़ी मात्रा में गिट्टी  के बारे में तो उनके द्वारा बताया गया की सब सही है गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के रेंजर ललित साय पैकरा जी से तो पैकरा जी ने बताया कि यह रपटा बहुत ही अच्छे तरीके से बन रहा है की लागत कम पड़ जाएगी

Post a Comment

1 Comments