ढेलवाडीह में सरकारी हेड पंप पर निजी पंप पर अवैध कब्जा...



जनपद सदस्य पति भागवत साहू कर रहा है खेल
पानी के जजलिए तरस रहे हैं आम जनता

कटघोरा ढेलवाडीह ग्राम पंचायत पर रोड किनारे आम जनता के लिए 2011 में शासन के द्वारा पानी की किल्लत ना हो इसके लिए हेड पंप लगवाया गया था। जिसका वहा के निवासरत लोग अपना दैनिक जीवन में उपयोग किया करते थे।
लेकिन कुछ लोग के द्वारा उस हेड पंप को कब्जा कर निजी मशीन लगा कर उसका उपयोग कर रहे हैं। इस बात की जानकारी व पानी की कमी को देखते हुए सेवा निवृत शिक्षक के द्वारा पानी की मांग की गई जिस पर उन लोगों के द्वारा पानी देने से मन कर दिया गया जिसकी शिकायत जनपद पंचायत कटघोरा तथा PHE विभाग कटघोरा को लिखित शिकायत दर्ज करवाया।
जिस पर विभाग ने एक टीम गठित कर जांच के लिए भेजा गया।
जांच पड़ताल में शिकायत को सही पाया गया। जिस पर ग्राम सचिव को निर्देश दिया गया की उक्त हेड पंप से मशीन को निकाल कर नया हेड पंप लगाया जाए।

ग्राम सचिव पवन गुप्ता 

ग्राम सचिव पवन गुप्ता ने मौके पर जाकर हैंडपंप से मशीन को निकलवा कर हैंडपंप लगाने की कयावात शुरू  किया तब वहां की महिलाएं एक राय होकर हैंड पंप में लगे बोर मशीन को निकालने नहीं दिए।
ग्राम सचिव का कहना है कि हमारे पास हैंडपंप वह बोर मशीन भी है ग्राम वासियों को तकलीफ न हो इसके लिए हमारे द्वारा हैंडपंप लगाने का प्रयास किया गया।

 हैंडपंप है सरकारी पानी है सबको जरूरी

ढेलवा डीह ग्राम पंचायत का रोड किनारे लगाई गई हैंड पम्प सरकारी है जिसका उपयोग वहां पर निवासरत आम जनता के अलावा राहगीर को भी पानी की आवश्यकता पड़ती है इन्हीं सब चीजों को देखते हुए रोड किनारे हैंडपंप लगवाई गई थी।

गर्मी के समय ज्यादा जरूरत पड़ती है पानी की

चूंकि हैंड पंप रोड किनारे लगे होने से राहगीरों के अलावा 24 घंटे इस मार्ग पर बड़ी गाड़ियों का आवा गमन निरंतर जारी रहता है वाहन चालकों को भी पानी की आवश्यकता पड़ती है इन्हीं आवश्यकताओं को देखते हुए सरपंच के द्वारा हैंडपंप रोड के किनारे खुदवा कर लगाया गया था ताकि किसी भी व्यक्ति को गर्मी में या किसी भी समय पानी की आवश्यकता कमी ना हो।

स्थानीय विधायक प्रेम चंद पटेल तक पहुंची बात

जिन लोगों के द्वारा हैंडपंप को कब्जा कर बोर मशीन लगाया गया है उनके द्वारा ही स्थानीय विधायक प्रेम चंद पटेल को पानी की समस्या से निजात दिलाने की बात कही है। जिस पर स्थानीय विधायक प्रेम चंद पटेल मौके पर पहुंच कर निराकरण करने की बात कही है। वही भाजपा नेता राजेश यादव का लिखित शिकायत ग्रामीणों द्वारा विधायक से किया गया है। कौन है राजेश यादव? भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री,कुरूद विधानसभा व महासमुंद लोकसभा का विस्तारक जिसमें अजय चंद्राकर पूर्व स्वास्थ्य/पंचायत मंत्री तथा  सांसद चुन्नी लाल साहू को जीतने में महत्वपूर्ण योगदान था। राष्ट्रपति पुरुस्कार व डॉ भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय अवार्ड दिल्ली में सम्मानित।सिरबिदा, कोल्हियामुडा,नवागांव, छिनदपुर नवोदय विद्यालय सलोरा,कटघोरा नगर पालिका परिषद सहित विभिन्न ग्रामों में पेयजल उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा कोरबा जिला के अलावा प्रदेश बहुत सारे मुद्दों पर जनहित में कार्य करते हैं। ढेलवाडीह में एक एस ई सी एल कर्मचारी द्वारा द्वारा अधिकारियों से तंग आकर आत्महत्या कर रहा था उसे न्याय दिलाने इनका महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया था।
    ग्रामीणों ने बताया कि श्री राजेश यादव के खिलाफ शिकायत करने  विधायक प्रेमचंद पटेल के पास जाने लिए के भाजपा जिला मंत्री संजय शर्मा तथा ढेलवाड़ीह जनपत सदस्य पति भगवत साहू द्वारा भेजा गया था। ग्रामीणों बताया कि राजेश यादव को हमने कभी देखा नहीं है और न ही पहचानते हैं। शिकायत पत्र जनपद सदस्य के पति द्वारा लिखवाया गया है।

भाजपा प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी  राजेश यादव के  नंबर 8815133636 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु संपर्क नहीं हो पाया।

जनपद पंचायत कटघोरा CEO यशपाल सिंह 

हमको शिकायत मिली है जिस पर हमारे द्वारा एक टीम गठित कर जांच करने मौके पर भेजा गया था जांच में सही पाया गया है।
बोर मशीन को निकाल कर हैंडपंप लगाया जाएगा जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद लिया जाएगा।
जल है तो जीवन

Post a Comment

0 Comments