सफलता की कहानी प्रमिला कुर्रे का बना शौचालय...

सफलता की कहानी प्रमिला कुर्रे का बना शौचालय...


बिहारपुर- सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुदरगढ़ में हितग्राही प्रमिला कुर्रे पति जगनारायण कुर्रे निवासी ग्राम पंचायत कुदरगढ़ के रहने वाली है जो की बहुत गरीब परिवार से आती हैं मुख्य रूप से कृषि मजदूरी का काम करती हैं तथा इनके घर में शौचालय नही होने के कारण खुले में शौच करने के लिए बाहर जाना पड़ता था कुछ महीना पहले प्रमिला कुर्रे पति जगनारायण कुर्रे के द्वारा शौचालय का मांग किया गया जिसमे हितग्राही का व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य कराने हेतू जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृति प्रदाय किया गया इसके बाद हितग्रही द्वारा स्वयं के पैसे से अपना निर्माण कार्य करा कर जनपद पंचायत ओडगी में शौचालय निर्माण का फोटो , आधार, खाता जमा किया गया जिसमे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला पंचायत के तरफ से हितग्राहि के खाते में प्रोत्साहन राशि रुपए 12000 प्राप्त हुआ एवम हितग्राही के द्वारा यह भी बताया गया की अब हम एवम हमारा पुरा परिवार शौचालय का ही उपयोग करते हैं, अब बाहर नहीं जाना पड़ता है हम बहुत खुस हुए हैं इस लिए शासन एवम प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद देते है।

Post a Comment

0 Comments