राहुल गांधी के जन्मदिन पर राजीव युवा मितान ने केक काटकर खिलाड़ियों को वितरण किया खेल सामग्री...

राहुल गांधी के जन्मदिन पर राजीव युवा मितान ने केक काटकर खिलाड़ियों को वितरण किया खेल सामग्री 
सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर के ग्राम पंचायत अवंतिकापुर में राजीव युवा मितान क्लब* के अध्यक्ष सचिव व सदस्यों ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवा खिलाड़ियों के बीच में केक काट कर जन्मोत्सव मनाया । पिछले वर्ष पूरे छग में ओलंपिक खेल‌  के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में राजिव युवा मितान क्लब की ओर से कई प्रकार का खेलों का आयोजन हुआ था तब उस समय अवंतिकापुर के खिलाड़ियों ने खेल सामग्री की मांग रखी थी जिसे राजिव युवा मितान क्लब ने खिलाड़ियों को खेल सामग्री दिया। राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा है कि कोई भी खिलाड़ी एक गांव स्तर पर खेलता है तभी वह जाकर कहीं ना कहीं राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेता है उस समय पुरे राज्य के साथ देश को गौरवान्वित करता है। खेल से शारीरिक व मानसिक दोनों प्रकार का व्यायाम होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत ही जरुरी होता है खेल में हार जीत होता रहता है हारने वाला खिलाड़ी को हारकर कभी बैठना नहीं चाहिए आज हारा है तो कल जरूर जीतेगा।  इस मौके में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष जगनाथ प्रसाद सोनी तथा सचिव तुलसीराम जायसवाल खिलाड़ीयों में आकाश वैस ,संजय जायसवाल रामायण जायसवाल, लाल बहादुर वैस, बृजेश देवांगन, सतिश वैस, अमन जायसवाल ,शिवशंकर वैस, संदीप जायसवाल,अरविंद बैस, कृष्णमुरारी वैस, रामप्रताप देवांगन गोलू वैस,रमन जायसवाल अर्जून बैस, रितेश बैस उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments