भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बिश्रामपुर नगर पंचायत के 15 वार्डों में निवासरथ रह रहे वार्ड वासी मतदाता सूची का पूनमूल्यांकन कराने हेतु सूरजपुर कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा...

भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बिश्रामपुर नगर पंचायत के 15 वार्डों में निवासरथ रह रहे वार्ड वासी मतदाता सूची का पूनमूल्यांकन कराने हेतु सूरजपुर कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा...

बिहारपुर- बिश्रामपुर के भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बिश्रामपुर नगर पंचायत के 15 वार्डों में निवासरथ रह रहे वाड वासी मतदाता सूची का पूनमूल्यांकन कराने हेतु सूरजपुर कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर क्षेत्र के वास्तु स्थिति पर चर्चा हुई विषयातर्गत लेख यह है कि पूर्व में विगत 6 माह पूर्व हुए विधानसभा एवं हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में नगरी निकाय क्षेत्र विश्रामपुर में मतदान की प्रतिशतता निरंतर घटती जा रही है नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदाता प्रतिशतता मैं वृद्धि नहीं आई है जिसका कारण यह है कि नगर पंचायत बिश्रामपुर  SECL क्षेत्र होने के कारण विभिन्न प्रांतो के लोग निवास करते हैं एवं सेवा सेवानिवृत होने के पश्चात अपने गृहग्राम को पलायन कर जाते हैं मतदाता सूची में उनका नाम भी आज तक संचालित है जो सेवानिवृत होने के पश्चात ग्रहग्राम को लौट चुके हैं एवं ऐसे भी मतदाता मतदाता सूची में है जो विगत 15 - 20 वर्षों पूर्व मृत हो चुके हैं आज तक उनका नाम मतदाता सूची से हटाया नहीं गया है ऐसी स्थिति में मतदान प्रतिशत में वृद्धि ना होना स्वाभाविक है विश्रामपुर क्षेत्र के एक वार्ड ही नहीं प्रत्येक वार्डों की यही स्थिति है यदि  एक पोलिंग बूथ में 1000 मतदाता  मतदाता सूची में है तो मतदाता सूची का पूर्ण रूप से निरीक्षण करने के पश्चात यह संख्या घटकर 700 पर आ जाती है विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के पश्चात आगामी 6 माह के अंदर नगरीय निकाय छेत्रों में चुनाव होने हैं मतदान प्रतिशतता के स्तर को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रचार प्रसार एवं अनेकों कार्यक्रम किए जाते रहे हैं परंतु यदि सूची में ही बाधा हो तो मतदान प्रतिशत में वृद्धि कहां से आएगी  मतदाता सूची का पुनरमूल्यांकन कर नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व मतदाता सूची का सभी बुथों का मतदाता सूची का निरीक्षण कर नवीन मतदाता सूची प्रकाशित किया जाना चाहिए जिस पर कलेक्टर महोदय जी ने एसडीएम से जाकर मिलने को कहा और BLO से मिलकर के सूची तैयार करने को कहा पूरा सहयोग मिलेगा ऐसा आश्वासन भी दिया विज्ञप्ति देने में क्षेत्र से भाजपा जिला मंत्री श्यामा पांडे, महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य मोहनी झा, भा.ज.यू.मो प्रदेश पदाधिकारी सूरज कुमार सेठी ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती, मंडल अध्यक्ष अवनीश सिंह, मंडल महामंत्री अंकित चौहान, बूथ अध्यक्ष अलंकार नायक।

Post a Comment

0 Comments