सालों से गांव कर्री में भूमि पर काबिज़ ग्रामीणों को अब तक नहीं मिला जमीन का मालिकाना हक...

सालों से गांव कर्री में भूमि पर काबिज़ ग्रामीणों को अब तक नहीं मिला जमीन का मालिकाना हक
ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


ओड़गी/सूरजपुर - सालों से काबिज होकर जमीन पर खेती-किसानी कर जीवनयापन कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें शासन से वन भूमि पट्टा नहीं दिया गया है। पट्टा मिलने की आस लेकर ग्राम पंचायत कर्री के  ग्रामीणों ने ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में  सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर शासन से वन भूमि पट्टा दिलाने की गुहार लगाई है। मामला इस प्रकार है सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत कर्री  में किसानो के द्वारा अपने पूर्वजों के समय से वर्ष 1960 से भी पूर्व  वनभूमि पर काबिज काश्त हो भूमि को उपजाऊ बनाकर परिवार सहित निवास करते हुये कुछ लोग भूमि पर कृषि कार्य कर अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं, उनके द्वारा उक्त भूमि के पट्टा हेतु कई बार संबधित कार्यालय में आवेदन पत्र दिया गया है। परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोग बार-बार सूरजपुर आने में सक्षम नहीं है और न ही इतने पढ़े लिखे हैं कि संबधित अधिकारियों के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकें. जिससे वे अत्याधिक चिंतित हैं. ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी समेत ग्रामीणों ने ऐसी स्थिति में किसानों को पट्टा प्रदान करने हेतु मांग की है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दुर्गा गुप्ता, सोहन कुर्रे, जेठू सिंह,धर्मपाल,बहादुर सिंह,मनोहर सिंह,उर्मीन सिंह,जगबंधन सिंह,मोहन सिंह,छत्तर सिंह,बहादुर सिंह,नधीर सिंह,बुद्धूसिंह,हीरालाल,रामरूप, हीरालाल व भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments