यदुवंशो का गौरवशाली इतिहास पर अधिकारियों द्वारा छेड़कानी बर्दाश्त नहीं-राजेश यादव
व्यापम परीक्षा श्रम निरीक्षक के प्रश्न क्रमांक 48 में राउत नाच को आदिवासी समुदाय का बताया गया है
कटघोर श्रम निरीक्षक पद् की परीक्षा मे व्यापम द्वारा प्रश्न क्रमांक 48 मे राउत नृत्य को आदिवासी समुदाय का बताया गया है जिसके विरोध में यादव समाज के अध्यक्ष राजेश समाज यादव बंधुओ ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा को ज्ञापन सौंपा।
यादव समाज अवगत करा रहा है कि राउत नृत्य यादव समाज की जातीय नृत्य है,संस्कृति है, धरोहर है जिसे जानबूझकर छत्तीसगढ़ व्यवसायिक मंडल (व्यापम) द्वारा 24 जून 2023 को हुए श्रम निरीक्षक पद की परीक्षा में प्रश्न क्रमांक 48 में राउत नृत्य को आदिवासी समुदाय का बताया गया है।
इस प्रकार जानबूझ कर की गई गलती का कोरबा जिला यादव समाज और छत्तीसगढ़ यादव समाज निंदा करती है। छत्तीसगढ़ यादव समाज की संस्कृति पर हमला या अपमान करना ये पहली घटना नही है इसके पूर्व भी आपके संस्कृति मंत्री जी ने रावत नृत्य को चरवाहा समुदाय का नृत्य है बताया था। इस तरह बार बार यादवी संस्कृति का अपमान करना उचित है क्या?
छत्तीसगढ़ यादव समाज की संस्कृति राउत नृत्य,बांसगीत गाथा और वीर लोरिक गाथा जातीय धरोहर है।
छत्तीसगढ़ यादव समाज की ओर से कोरबा जिला यादव समाज आपसे मांग करती है कि अधीनस्थ अधिकारियों और प्रश्न सेटिंग करने वालों पर उचित कार्यवाही कर उक्त प्रश्न को तत्काल विलोपित करे और आगे इस तरह की कोई भी व्यक्ति,समुदाय या शासन यादव समाज की सांस्कृतिक विरासत पर लिखा पढ़ी करने या प्रदर्शन करने के पूर्व यादव समाज के विद्वान,बड़े बुजुर्गों से सलाह जरूर लें।
महोदय,आप हमारी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर ठोस कार्रवाई करेंगे यही यादव समाज ने अनुरोध है।
समाज के अध्यक्ष एव समस्त पदाधिकारीगण ने विरोध किया है। इस अवसर पर राजेश यादव,संजय यादव,उप सरपंच सुनीता यादव,सत्यनारायण यादव,रिखीराम यादव,माही यादव,लच्छी राम यादव, आदि उपस्थित थे।
0 Comments