बैस समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर संपन्न...

बैस समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर संपन्न
बिहारपुर- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम- ठाढ़़पाथर, (चांदनी-बिहारपुर) में बैस समाज के द्वारा तीन दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में कई दर्जन युवा, वरिष्ठगण एवं स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित इस शिविर में योग, सुक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम,आदि कई क्रमिक चरणों में किया गया ! योग शिक्षक रूप में श्री बालमुकुंद बैस ने बताया कि योग सुक्ष्म व्यायाम आसन में शरीर की गति, श्वास की गति एवं मन तीनों को जोड़कर किये जाने वाली प्रक्रिया है, जिसमें शारीरिक मानसिक दोनों का क्रमिक विकास व स्वास्थ्य लाभ होता है योग से कई शारीरिक समस्याओं का समाधान होता है शरीर के अंतिम दिवस में कई प्रतिभागियों ने अपने दैनिक जीवन में योग से मिले लाभ को भी शेयर किये ! श्री संतोष कुमार बैस ने कहा योग हमारे देश की प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है,,नियमित योग करने पर हमारे शरीर के रक्तवाहिकाओं, जोड़ो, मांसपेशियों संबंधित समस्याओं में स्थाई लाभ प्राप्त होता है यही कारण है कि वर्तमान समय में योग संपूर्ण विश्व में व्यापक होता जा रही है, 21 जून को संपूर्ण विश्व योग दिवस मना रहा है,यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, 
श्री जियाराम बैस ने तीन दिवसीय योग शिविर में प्रतिभाग किये स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, वरिष्ठ लोगों के उपस्थिति पर काफी प्रसन्नता जाहिर की उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देते हुए योग के महत्व पर विस्तृत विचार व्यक्त किये योग हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए इससे हमें सिर्फ लाभ ही मिलेगा, के समापन के अंतिम कड़ी में वरिष्ठ शिक्षक श्री ललित बैस के द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा यह तीन दिवसीय शिविर सिर्फ समझने और जागरूकता अभियान के लिए है,योग तो हमें प्रतिदिन अति आवश्यक है नियमित रूप से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए, शिविर में श्री अमरजीत बैस, श्री हरिशंकर बैस, श्री ईश्वरदयाल बैस, श्री अनिल बैस, श्री धर्मदास बैस, श्री सर्वेस बैस सहित कई वरिष्ठ लोग, युवा व दर्जनों स्कूली बच्चे सम्मिलित हुए

Post a Comment

0 Comments